जिद व मानसिक तनाव बना महिला की मौत का कारण, जहर खाकर कर ली आत्महत्या
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur, UP ; मुस्करा थाना क्षेत्र के बसवारी गांव में जिद्दी स्वभाव व मानसिक तनाव महिला की मौत का कारण बना। परिजनों के अनुसार मौत की यही वजह है। महिला ने जहरीला पदार्थ निगल लिया था। उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी।
बसवारी गांव निवासी विमलेश (35) ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया। हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हमीरपुर जाते समय रास्ते में मौत हो गई। पति धर्मवीर ने बताया मृतका जिद्दी स्वाभाव कीं थीं। कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान रहतीं थीं।
धर्मवीर ने बताया अपनी जिद के सामने वह किसी की नहीं सुनती थीं। कब किस बात से नाराज हो जाएं कोई अंदाज नहीं लगा सकता था। बताया तनाव व जिद की वजह से उन्होंने आत्महत्या की है। मृतक अपने पीछे पुत्री कविता (10) व पुत्र हर्ष (2) को रोता बिलखता छोड़ गईं हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
You May Like This 👉


Pingback: नौकरी लगवाने के बहाने साथ ले जाकर रास्ते में युवती से की छेड़खानी - Virat News Nation
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.