Hamirpur News : 6 साल के बच्चे से अधेड़ ने किया कुकर्म, पुलिस ने आरोपी को दबोचा
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन ।
Hamirpur News : जलालपुर थाना क्षेत्र में एक अधेड़ ने 6 साल के बच्चे के साथ तमंचा दिखाते हुए धमकाया और कुकर्म कर डाला। बच्चे के पिता ने थाने में रिपोर्ट की। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूंछतांछ कर रही है।
यह भी पढ़ें यह कैसा विकास महोत्सव जब वर्षों से अधर में लटकी महत्वपूर्ण परियोजनाएं
जलालपुर थाने के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि बुधवार दोपहर परिवार सहित फसल की कटाई कर रहे थे। उनका 6 साल का बेटा पास के खेत से अनाज के दाने बीन रहा था। बताया कि करीब एक घंटे बाद बेटा खेत से लापता हो गया। खोजबीन करते हुए चार खेत दूर धौहल गांव निवासी लखन के खेत में नलकूप कोठी पर पहुंचे। जहां से बेटे के सिसकने की आवाज आई।
यह भी पढ़ें Hamirpur : दंपति घर में सोते रहे और अलमारी खाली कर गए चोर, डेढ़ लाख नकद और लाखों के गहने चोरी
बताया कि नलकूप के कमरे में लखन और उनका बेटा नग्न अवस्था में मिले। बताया मौके पर तमंचा भी रखा था। आरोप लगाया कि आरोपी ने उनके बेटे को डरा धमकाकर कुकर्म किया। पिता ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी। थानाध्यक्ष जलालपुर ब्रजमोहन ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। बच्चे को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया। वहीं आरोपी लखन को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।