उत्तर प्रदेशराज्यहमीरपुर

राठ में सड़क पार कर रही बालिका को ट्रक ने रौंदा, दर्दनाक मौत हुई 😭

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

A girl crossing the road in Rath was trampled by a truck, painful death
मृतक बालिका रागिनी की फाइल फोटो

 

हमीरपुर जनपद में राठ नगर के गुलाबनगर मोहल्ला नहर बाईपास पर सड़क पार कर रही 4 वर्षीय बालिका को ट्रक ने रौंद दिया। जिससे बालिका की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने रोड पर जाम लगा जमकर हंगामा काटा। मौके पर पहुंचे एसडीएम राठ पवन प्रकाश पाठक ने ट्रक चालक पर सख्त कार्रवाई व रोड पर ब्रेकर बनवाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें – यह कैसी आत्महत्या; 20 फिट ऊंचे पेड़ पर जूते पहने टंगा था युवक का शव

 

 

 

 

 

नगर के लुधियातपुरा मोहल्ला गुलाबनगर निवासी शिवराम अहिरवार ने बताया गुरुवार सुबह 8.30 बजे उनकी पुत्रियां राधिका व रागिनी (4) परचून की दुकान जा रही थी। बाईपास पर रोड पार करते समय आलू लदे ट्रक ने रागिनी को रौंद दिया। घटना स्थल पर ही बालिका की दर्दनाक मौत हो गई। बालिका का क्षतविक्षत शव देख हड़कंप मच गया। मौके पर लोगों की भीड़ जुटने लगी। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लोकर भागने लगा। पड़ोसियों ने बाइक से ट्रक का पीछा किया।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें – राठ में सड़क किनारे पेड़ पर फांसी से लटका शव देख मचा हड़कंप

 

 

 

 

दुर्घटना में बालिका की मौत से आक्रोशित परिजनों व पड़ोसियों ने नहर बाईपास मार्ग दोनों ओर से जाम कर दिया। सूचना पर राठ कोतवाल विनोद कुमार राय व मझगवां एसओ पंकज तिवारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिसकर्मियों ने जाम लगाए लोगों को समझाने का प्रयास किया। पर लोग जाम खोलने को राजी नहीं हुए। आक्रोशित लोग डीएम व एसपी को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे। वहीं बाईपास मार्ग दोनों ओर से जाम होने पर वाहनों की लाइन लगने लगी।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें – चिता की भस्म जलप्रवाहित करने गए पूर्व प्रधानाचार्य की ट्रैक्टर से गिरकर मौत हुई

 

 

 

 

पुलिसकर्मियों ने बहुत प्रयास किया पर लोग जाम खोलने को राजी नहीं हुए। जाम की सूचना पर एसडीएम पवन प्रकाश पाठक भी पहुंच गए। लोगों से बात करने के बाद स्पीड ब्रेकर बनवाने व चालक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद लोगों का आक्रोश कम हुआ और रोड खाली कर दिया। करीब ढाई घंटे तक रोड जाम रहा। कोतवाल विनोद कुमार राय ने कहा ट्रक को कब्जे में व चालक को हिरासत में ले लिया है। पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

A girl crossing the road in Rath was trampled by a truck, painful death
राठ में घटना स्थल पर पड़ा शव देखते एसडीएम व बिलखते परिजन

Leave a Reply

error: Content is protected !!