बाजार आये दो किसानों के साथ हुई टप्पेबाजी, 34 हजार 3 सौ रुपये किये पार
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ शहर में टप्पेबाजों ने दो किसानों को निशाना बनाते हुए उनकी जेबों से 34 हजार 3 सौ रुपये पार कर दिए। गेहूं बेचकर जा रहे किसान की जेब काटकर 33 हजार रुपये निकाल लिए। वहीं बाजार से गांव जा रहे वृद्ध किसान की जेब से 13 सौ रुपये पार कर दिए।
यह भी पढ़ें कानपुर में ट्रक से कार भिड़ी, राठ के दो युवकों की मौत, तीन घायल हुए
चिकासी थाने के इस्लामपुर गांव निवासी रूप सिंह ने बताया कि रविवार को उरई बस स्टैंड के पास फुटकर खरीददार के यहां अपना गेहूं बेचा। जहां से रिक्शे पर बैठ कर पड़ाव चौराहे के लिए निकले। बताया रिक्शे में एक युवक बैठा था। जिसने रास्ते में कहीं उनकी पैंट की जेब काटकर 33 हजार रुपये निकाल लिए।
यह भी पढ़ें राठ में बहन के घर आये किसान की हालत बिगड़ने पर हुई मौत
पड़ाव चौराहा पहुंचने पर रिक्शे से उतरने के बाद जब कटी जेब देखी तो उनके होश उड़ गए। वह खोजबीन करते रहे पर टप्पेबाज का कहीं पता नहीं चला। वहीं बिहूनी गांव के बड़े डेरा निवासी देवकीनंदन ने बताया कि कस्बे से पानी की पाइप खरीदकर वापस गांव जा रहे थे। पाइप खरीदने के बाद ई रिक्शा से दसवां मील तक पहुंचे। बताया कि रास्ते में टप्पेबाज ने उनकी जेब से 13 सौ रुपये निकाल लिए।