क्षेत्रीयहमीरपुर

राठ में अज्ञात वाहन की टक्कर से कार के परखच्चे उड़े, एक युवक की मौत

Spread the love

Neha Varma

 

नेहा वर्मा, संपादक।

 

 

 

Hamirpur News : राठ में मल्हौवा रोड नहर बाईपास के पास खड़ी कार में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में कार सवार युवक की मौत हो गयी। वहीं उसका साथी घायल हुए है। दुर्घटना के समय कार चला रहा युवक कार को सड़क किनारे खड़ी कर लघुशंका करने गया था।

 

 

यह भी पढ़ें  जादू है खाने में और असर है पकाने में, अपनी थाली में Negative Vibrations को शामिल न होने दें

 

 

राठ नगर के फरसौलियाना मोहल्ला निवासी मैयादीन प्रजापति ने बताया कि उनके बड़े बेटे शिवम प्रजापति (23) शुक्रवार रात 12 बजे अपने साथी आंबेडकर चौराहा निवासी शिवम सोनी (25) व दीपू (26) के साथ कार से घर लौट रहे थे। मल्हौवा रोड नहर बाईपास के पास कार चला रहे दीपू ने साइड से कार खड़ी कर दी और लघुशंका को चले गए।

 

 

यह भी पढ़ें  दुनियां का इकलौता शुद्ध शाकाहारी मगरमच्छ, करता है श्री कृष्ण की पहरेदारी

 

 

शिवम प्रजापति व शिवम सोनी कार में ही बैठे थे। तभी अज्ञात वाहन ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर पीछे लगे बिजली के पोल पर चढ़ गई। कार के दोनांे एयरबैग खुले हुए थे। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉ चंद्रशेखर ने शिवम प्रजापति को मृत घोषित कर दिया।

 

 

यह भी पढ़ें  ढाबों पर खाने के शौकीन हैं तो देखें, कहीं आप को भी तो मक्खन के धोखे में नहीं खिलाई जा रही मार्जरीन

 

 

घायल शिवम सोनी का मेडिकल कालेज उरई में इलाज चल रहा है। मृतक नगर की एक पैथोलॉजी में काम करते थे। अभी उनका विवाह नही हुआ था। मौत पर छोटे भाई सागर, मां का रो रोकर बुरा हाल है। कोतवाल उमेश कुमार सिंह ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दुर्घटना करने वाले वाहन की तलाश व घटना की जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!