फिर उठी राठ जिले की मांग, जनसेवक ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर, यूपी : राठ को जिला बनाने की मांग लंबे समय से चली आ रही है। बुधवार को जनसेवक मलखान सिंह निषाद के नेतृत्व में तहसील परिसर में राठ को जिला बनाने की मांग बुलंद की गई। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार कुमार भूपेंद्र को सौंपा। जिसमें राठ को जिला बनाने की मांग की है।
राठ जिला बनाओ आंदोलन में एक साल तक धरना देने वाले जनसेवक मलखान सिंह निषाद ने कहा क्षेत्र से जिला मुख्यालय की दूरी सौ किलोमीटर से अधिक है। विभागीय कामों से जाने वालों का धन व समय खर्च होता है। कहा करीब पचास प्रतिशत गरीब लोग हक और न्याय से वंचित रह जाते हैं।
जिला अस्पताल न होने से गर्भवती महिलाओं, दुर्घटना में घायलों व असाध्य मरीजों को झांसी, कानपुर आदि शहरों में रेफर कर दिया जाता है। मरीज दो घंटे से पहले कहीं नहीं पहुंच पाते। शहर में विकास भवन न होने से पड़े लिखे युवा मजदूरी के लिए दूर प्रांतों का रुख कर रहे हैं।
उच्चाधिकारी 85 किलोमीटर दूर मुख्यालय में बैठते हैं। जिससे विभिन्न विभागों में भ्रष्टाचार व लापरवाही व्याप्त है। मुख्यमंत्री से जनहित में राठ को जिला बनाने की मांग की है। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जमुनादीन राजपूत, अनिल कुमार, कमलापत पूर्व प्रधान, राजकुमार, हरनारायण ठगेले, राजकुमार, महेश आदि रहे।