राठ पुलिस ने किया लूट का खुलासा, माल सहित तीन आरोपी पकड़े
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur, UP : राठ में करीब ढाई माह पहले बाइक सवार से हुई लूट मामले का खुलासा करते हुए कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से बाइक सवार से लूटे गए 11 हजार 7 सौ 50 रुपये व मोबाइल फोन बरामद किया। आरोपियों के खिलाफ पहले से दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।
राठ कोतवाली क्षेत्र के कैंथा गांव निवासी धनीराम साहू ने बताया 7 अगस्त को सैदपुर गांव गए थे। रात 8 बजे बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। गांव के संपर्क मार्ग पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। आरोप है तमंचा दिखाते हुए जेब में पड़े 18 हजार रुपये व मोबाइल फोन छीन कर भाग गए।
कोतवाल संजय कुमार सिंह ने कहा मामले में मुकदमा दर्ज है। बुधवार को पनवाड़ी रोड पर नौहाई मोड़ के पास से लूट के आरोपी शहर के पठानपुरा निवासी अमरचंद्र कुशवाहा, पवई गांव के सतीश राजपूत व महोबकंठ थाने के परापांतर गांव निवासी पवन राजपूत को गिरफ्तार किया।
कोतवाल ने बताया अमरचंद्र कुशवाहा पर लूट, गुंडा एक्ट सहित गंभीर धाराओं में 8 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं सतीश राजपूत के खिलाफ 6 व पवन राजपूत के खिलाफ 11 मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल संजय कुमार सिंह, एसआई अखिलेश प्रसाद, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, अमरकांत पाल, मइयादीन, कांस्टेबल सोहन सिंह यादव, आशीष कुमार व डेगराज सिंह रहे।