क्षेत्रीयहमीरपुर

व्यापारी दिवस पर व्यापारियों ने उठाई राठ को जिला बनाने की मांग

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

Hamirpur, UP ; राठ नगर में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने सेठ भामाशाह जयंती को व्यापारी दिवस के रूप में मनाया। गोष्ठी में राठ को जिला बनाने की मांग प्रमुखता से उठाई गई। वहीं रेलवे लाइन का काम जल्द शुरू न होने पर बृहद आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

 

 

 

 

 

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने कहा जीएसटी की छापेमारी के दौरान फर्जी कंपनियों को पकड़ा गया व उनके रजिस्ट्रेशन किए गए। कहा यदि व्यापारी दोषी है तो रजिस्ट्रेशन करने वाले अधिकारी भी दोषी हैं। उन्होंने कहा ऐसे दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

 

 

 

 

 

बैठक में जीएसटी के नाम पर व्यापारियों व अतिक्रमण के नाम पर पटरी दुकानदारों के उत्पीड़न पर रोक की मांग की गई। मुस्करा को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने, ब्रहमानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय को यूनिवर्सिटी बनाने, ऑनलाइन ट्रेडिंग बंद करने, व्यापारियों को शस्त्र लाइसेंस दिलाने आदि की मांग उठाई।

 

 

 

 

 

कोर कमेटी के सदस्य गिरीश शरण बुधौलिया के भाई कैलाश शरण बुधौलिया के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। जिलाध्यक्ष बृजेश गुप्ता, प्रदेश मंत्री रामू, प्रदेश संगठन मंत्री बृजेंद्र सोनी भोले, कोर कमेटी के अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता, नीलेश अग्रवाल, प्रशांत गुप्ता, राजेंद्र सर्राफ, नीरज गुप्ता, केके सोनी आदि रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!