75 साल की वृद्धा ने खाया जहर, तड़पते हुए निकले प्राण, जानें वजह
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के राठ नगर में एक 75 वर्षीय वृद्ध महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराए बिना अंतिम संस्कार कर दिया।
राठ नगर के पठानपुरा मोहल्ला गायत्री नगर निवासी जनकिया (75) ने शनिवार को अपने घर में जहरीला पदार्थ निगल लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों को जानकारी हुई। आनन फानन में उसे सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर अखिलेश कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका अपने पुत्र परमेश्वरी दयाल व पुत्रवधू रामकुमारी के साथ रहती थी।
मृतका की बहू रामकुमारी ने बताया उसकी सास का एक हादसे में पैर टूट गया था। तभी से वह बीमार चल रही थी। काफी इलाज के बावजूद आराम नहीं लगा। बताया बीमारी से तंग आकर उनकी सास ने आत्महत्या की है। वहीं कोतवाल दिनेश सिंह ने मृतका के परिजनों ने कोतवाली में घटना की सूचना नहीं दी है।
You May Like This
डेढ़ साल में इकलौते पुत्र व पति को खोकर बेसहारा हुई रती, नहीं थम रहे आंसू
राठ में बैंक के गेट पर संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस ने दो को पकड़ा, चल रही पूंछतांछ