राठ में कैशबैक का लालच देकर युवक से कर ली 70 हजार की ठगी
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के राठ नगर में साइबर ठगों ने युवक को मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से कैशबैक का आफर दिया। लालच में आकर युवक अपने 70 हजार रुपये गंवा बैठा। जब उसे ठगी का एहसास हुआ तो होश उड़ गए। काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी उसे खुद के रुपये वापस नहीं मिले। कोतवाली में तहरीर देते हुए रुपये वापस दिलाने की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें – परिवार को ठुकरा कर प्रेमी को अपनाया, छह महीने मौज मस्ती के बाद उसने भी छोड़ा
राठ नगर के पठानपुरा मोहल्ला निवासी अनिल कुमार वर्मा ने बताया उनके मोबाइल पर दो नंबरों से मैसेज आए। जिनमें उसे कैशबैक की स्कीम बताई गई। लुभावना आफर देख वह लालच में आ गया। जिसका फायदा उठाते हुए साइबर ठगों ने उसके सेंट्रल बैंक के खाते से 70 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। वह काफी देर तक इंतजार करता रहा। पर उसे कैशबैक आफर का लाभ नहीं मिला। ठगी की जानकारी होने पर युवक ने कोतवाली पहुंच तहरीर दी है।