युवक से मारपीट कर बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर किया वायरल
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के राठ नगर में एक सामूहिक विवाह समारोह के दौरान युवक को आधा दर्जन लोग अगवा कर खेतों में ले गए। जहां उसके साथ मारपीट कर रुपये भी छीन लिए। बेहोशी की हालत में आंबेडकर चौराहे पर छोड़ कर भाग गए। आरोपी ने मारपीट का वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया एकाउंट के स्टेटस पर लगाने के साथ ही वायरल कर दिया।
मझगवां थाने के कुल्हैंड़ा गांव निवासी आशु ने बताया 26 मई को एक सामूहिक विवाह समारोह में परिवार सहित शामिल हुए थे। रात में टोला रावत गांव निवासी युवक ने उन्हें विवाह घर के बाहर बुलाया। जहां आरोपी के पांच साथी पहले से मौजूद थे। उक्त सभी उन्हें अगवा कर औंड़ेरा रोड पर एक खेत में ले गए। जहां लात घूंसों व बेल्टों से मारपीट की। आरोप है कि उनकी जेब से 3 हजार 740 रुपये निकाल लिए।
आशू ने बताया कि मारपीट में वह बेहोश हो गए। होश आने पर खुद को आंबेडकर चौराहे पर एक दुकान के बाहर बैंच पर पड़ा पाया। बताया सोमवार को आरोपी ने मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाल दिनेश सिंह ने कहा मामला संज्ञान में है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।