खेत में चने की भाजी तोड़ रही किशोरी से खेत मालिक पर दुष्कर्म का आरोप
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के राठ में खेत से चने की भाजी तोड़ रही लड़की को खेत मालिक ने दबोच लिया। आरोप है कि खेत मालिक ने नाबालिग से जबरन दुष्कर्म किया। घर पहुंच कर लड़की ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों की सूचना पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
राठ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि मंगलवार शाम उनकी 14 वर्षीय नातिन शौच क्रिया के लिए खेत गईं थीं। जहां एक खेत से चने की भाजी तोड़ने लगीं। आरोप लगाया कि मौके पर मौजूद खेत मालिक ने किशोरी को बुरी नियत से पकड़ लिया। विरोध करने पर धमकी देते हुए जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया।
आरोपी के चंगुल से छूटते ही किशोरी घर पहुंची। रोते बिलखते हुए परिजनों को घटना की जानकारी दी। दुष्कर्म की जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। किशोरी को साथ लेकर कोतवाली पहुंचे परिजनों ने पुलिस में मामले की शिकायत की। वहीं सीओ अभय नारायण राय ने कहा कि मामले की जांच के लिए गांव में पुलिस भेजी है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।