क्षेत्रीयहमीरपुर

सर्वे में नहीं दिखाया फसलों को नुकसान, मुआवजे से वंचित हुए किसान

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद के राठ क्षेत्र में 8 जनवरी की रात ओला वृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ था। प्रशासन ने नुकसान का आकलन करा मुआवजा बांटना भी शुरू कर दिया। वहीं मौजा टिकरिया व पड़रा के किसानों ने ओलावृष्टि में नुकसान न दिखाने का राजस्वकर्मियों पर आरोप लगाया है। एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपते हुए सर्वे करा मुआवजा दिलाने की मांग की।

 

 

 

 

राठ क्षेत्र के टिकरिया गांव के ग्रामीणों ने बताया कि टिकरिया व पड़रा मौजा में उनकी कृषि भूमि है। जनवरी के प्रथम सप्ताह में ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ था। मटर, चना व सरसों की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है। आरोप लगाया कि राजस्व कर्मियों ने उक्त दो मौजा में नुकसान नहीं दिखाया है। शासन को आर्थिक मदद के लिए कोई सूची भी नहीं भेजी गई है।

 

 

 

 

एसडीएम कार्यालय में सौंपे ज्ञापन में फसलों का दोबारा सर्वे करा नुकसान की रिपोर्ट शासन को भेजने की मांग की। जिससे किसानों को मुआवजे के रूप में राहत मिल सके। ज्ञापन देने वालों में भानुकृपाल, लखनलाल, ध्यानपाल सिंह, गंगादीन पाल, अंकित कुमार, राजाराम, रामस्वरूप, ज्वालाप्रसाद आदि किसान मौजूद रहे।

error: Content is protected !!