बच्चों ने जागरूकता रैली निकाल मतदान के लिए किया प्रेरित
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद में राठ कस्बे के खड़ाखर गांव में नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। बच्चों ने रैली निकाल ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रेरित किया। ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार ने ग्रामीणों को मतदान की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सभी के द्वारा मतदान करने से क्षेत्र के विकास में सहायक प्रतिनिधि चुना जा सकता है।
पंचायत घर से निकाली गई जागरूकता रैली के माध्यम से गांव भ्रमण कर ग्रामीणों को प्रेरित किया। बच्चे हाथों में जागरूकता से संबंधित स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। स्वयंसेवक सन्तोष कुमार ने मतदान का महत्व बताते हुए कहा कि सभी अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। पहले मतदान बाद में जलपान का नारा दिया। समापन पर कार्यक्रम आयोजक युवा मंडल के सदस्य समित ने आभार जताया।