हमीरपुर; अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद ने एक हजार लोगों को बांटे मास्क व सैनिटाइजर
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद में राठ नगर के पंडित परमानंद चौराहा पड़ाव पर अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद ने जागरूकता शिविर का आयोजन किया। जिसमें लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया। चैराहे पर खड़े करीब पांच सैकड़ा दिहाड़ी मजदूरों सहित राहगीरों को मास्क व सैनिटाइजर वितरित किए।
यह भी पढ़ें- हमीरपुर; बंगाल हिंसा से हिन्दू संगठनों में उबाल, विश्व हिंदू परिषद ने राष्ट्रपति से की हस्तक्षेप की मांग
राठ के पंडित परमानंद चौराहा पड़ाव पर प्रतिदिन करीब पांच सैकड़ा दिहाड़ी मजदूर जुटते हैं। जिन्हें कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद ने मास्क व सैनिटाइजर दिए। इससे पहले सभी के हाथ सैनिटाइज कर साफ सफाई का महत्व बताया। जिलाध्यक्ष बृजेंद्र सोनी उर्फ भोले ने कहा कि कोरोना संक्रमण कम हुआ है, समाप्त नहीं। हमें पहले की तरह ही सावधान रहने की जरूरत है। अपने व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए मास्क व सामाजिक दूरी का पालन आवश्यक है।
यह भी पढ़ें – हमीरपुर; कमरे में फांसी पर झूल रहा था विवाहिता का शव, कैसे कटे जीवन के पांच साल
वैश्य एकता परिषद द्वारा राहगीरों को रोक रोक कर मास्क व सैनिटाइजर वितरित किए गए। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष शिवसेवक गुप्ता, महामंत्री धर्मेंद्र साहू उर्फ खुल्ले, कोषाध्यक्ष संतोष सोनी उर्फ पल्लू, जिला उपाध्यक्ष पंकज सोनी, महासचिव ब्रजेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजेंद्र सोनी, उपाध्यक्ष नीरज गुप्ता, कमलेश साहू, रोहित अग्रवाल उर्फ छोटू, जय सोनी, कमलेश गुप्ता, महिला अध्यक्ष अर्पणा अग्रवाल, गायत्री गुप्ता, ऊषा साहू आदि मौजूद रहीं।