राठ; बंद दुकान की शटर में घुसी अनियंत्रित कार, लॉक डाउन के चलते टला हादसा
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद में राठ नगर के नगर के मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार कर बंद दुकान में जा घुसी। दुकान बंद होने से बड़ा हादसा टल गया। कार की टक्कर से दुकान की शटर व एक बाइक क्षतिग्रस्त हो गई है। नगर के मुगलपुरा मोहल्ला निवासी देवेंद्र ने बताया कि मुख्य मार्ग पर काजीपुरा के पास उनकी इलैक्ट्रानिक की दुकान है। लाॅक डाउन के चलते दुकान बंद थी। रविवार दोपहर रामलीला मैदान की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर उनकी दुकान की शटर में घुस गई। जिससे दुकान का शटर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दुकान के बाहर खड़ी बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई है। वहीं कार सवार एक महिला को भी मामूली चोट आईं। चालक उन्हें प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए ले गए हैं।
यह भी पढ़ें – राठ; मारपीट मामले में न्याय न मिलने पर युवक ने की आत्महत्या, लापरवाह दरोगा हुए लाइन हाजिर
थूकने से रोकने पर महिला का सिर फोड़ा
राठ नगर के गुलाबनगर मोहल्ला निवासी दुर्जी पत्नी बंशीधर रैकवार ने बताया कि घर पर परचून की दुकान किए हैं। रविवार सुबह मोहल्ले के ही सीताराम लोधी ने उनकी दुकान के सामने थूक दिया। विरोध करने पर आरोपी ने उन्हें डंडे से बुरी तरह मारपीट कर दी। सिर में डंडा लगने से वह लहुलुहान होकर जमीन पर गिर गईं। परिजन उन्हें बेहोशी की हालत में कोतवाली लेकर पहुंचे। पुलिस ने घायल महिला को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है। इंस्पेक्टर राजेश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं पठनऊ मोहल्ला निवासी मोहम्मद जलील ने बताया कि उन्होंने अबरार व उवैश से फल खरीदे थे। जिसका पेमेंट भी कर दिया था। कुछ दिन बाद उक्त लोग दोबारा फल के पैसे मांगने लगे। विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया।