जरूरतमंदों की मदद करना ही सच्चे अर्थों में ईश्वर की आराधना है- नीलम कौशल
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के राठ नगर में एक रेस्टोरेंट में लायनेश क्लब राठ (विराट) का पूर्व अध्यक्ष सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें क्लब की सभी पूर्व अध्यक्षों को उनके सराहनीय कार्यकालों के लिए याद करते हुए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व बैठक में गठित हुई क्लब की नई कार्यकारिणी की भी घोषणा की गई।
यह भी पढ़ें – किसी को जरूरत से ज्यादा वक्त देकर कहीं आप खुद की कद्र तो नहीं खो रहे हैं
लायनेश क्लब की पूर्व अध्यक्ष नीलम कौशल ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना ही सच्चे अर्थों में ईश्वर की आराधना है। वक्त पड़ने पर एक दूसरे के काम आना ही इंसानियत है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भरता के प्रति गंभीर होने होगा। अपने अधिकारों की लड़ाई खुद लड़नी होगी। तभी अपना आत्मसम्मान बरकरार रख पाएंगे। आज के आधुनिक युग मे भी महिलाओं के प्रति कोई खास अच्छी भावना नही देखी जा रहीं है।
यह भी पढ़ें – भावनाओं से खेलना लोगों का पसंदीदा खेल बन गया, जिसमें चैंपियन बनने की मची होड़
समारोह में पूर्व अध्यक्ष शिवकुमारी पस्तोर, पदमा माहेश्वरी, नीलम कौशल, अनीता कौशल, ज्योत्सना माहेश्वरी, वंदना मिश्रा, दीपाली आर्य, अल्पना गुप्ता को सम्मानित किया गया। नवीन कार्यकारिणी हेतु अध्यक्ष पद गीतिका माहेश्वरी, सचिव ज्ञानुका अग्रवाल व कोषाध्यक्ष ज्योत्सना माहेश्वरी के नामों की घोषणा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आदर्श कोहली, लायंस क्लब अध्यक्ष सुनील शर्मा, सचिव रहमत बेग व कोषाध्यक्ष मुकेश गुप्ता रहे। इस अवसर पर लायनेस क्लब की अध्यक्ष सुचि शर्मा, सचिव गुंजन नगायच, माधुरी राजपूत, गीता चचैंदिया, रागिनी, सुधा अग्रवाल आदि मौजूद रहीं।