उत्तर प्रदेशराज्यहमीरपुर

हमीरपुर; युवा व्यापारी महासम्मेलन, व्यापारियों का विशाल रोड शो, एकजुटता की भरी हुंकार

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद में राठ नगर के चौपरा रोड स्थित उत्सव पैलेस में उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल का विशाल युवा व्यापारी महासम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें युवा व्यापार मंडल की जिला व नगर इकाईयों के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। इससे पूर्व राठ नगर के करीब तीन सैकड़ा से अधिक व्यापारियों ने उरई बस स्टैंड से कोट बाजार होते हुए रामलीला मार्ग से उत्सव पैलेस तक दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों का रोड शो निकाला। उत्सव पैलेस पहुंचने पर यह रोड शो विशाल जनसभा में परिवर्तित हो गया।

 

यह भी पढ़ें – किसी को जरूरत से ज्यादा वक्त देकर कहीं आप खुद की कद्र तो नहीं खो रहे हैं

 

मुख्य अतिथि व्यापार मंडल के प्रांतीय महामंत्री एवं उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य डॉ दिलीप सेठ व अध्यक्षता कर रहे व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष केजी अग्रवाल ने युवा व्यापार मंडल के राठ नगर अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता, महामंत्री प्रमोद गुप्ता, कोषाध्यक्ष कमलेश साहू सहित जिला व अन्य इकाईयों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई । कार्यक्रम का सफल संचालन युवा व्यापार मंडल के प्रान्तीय उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता ने किया।

 

यह भी पढ़ें – महोबा; नगर व्यापार मंडल बेलाताल के चुनाव में प्रवेंद्र अग्रवाल ने जीत हासिल की

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ0 दिलीप सेठ ने कहा कि व्यापारी जब तक एकजुट नहीं होगा तब तक कोई भी सरकार व्यापारियों की बात नहीं सुनेगी। अध्यक्षीय उद्बोधन में व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष केजी अग्रवाल ने कहा की भाजपा सरकार को व्यापारियों की सरकार कहा जाता है। जबकि इस सरकार में भी व्यापारियों की सुनवाई नहीं होती। कोरोना काल मे प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री राहत कोष में सर्वाधिक योगदान व्यापारियों का ही रहा है।

 

यह भी पढ़ें – हमीरपुर; जिला पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान पदों के लिए आरक्षण की सूची, बिगड़े कई धुरंधरों के समीकरण

 

विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंडित मुकुंद मिश्रा ने कहा कि कोरोना कार्यकाल में व्यापारियों के प्रतिष्ठान 40 दिन बंद रहे। व्यापारियों ने अपने परिवार में भरण पोषण के साथ-साथ निर्धन लोगों को भी खाने पीने की व्यवस्था की । युवा व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष श्याम मोहन दुबे एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी सुनील पांडे ने भी संबोधित किया। समारोह में व्यापार मंडल हमीरपुर, कुरारा, गोहाण्ड, सरीला, विवार, छानी, भरुआ सुमेरपुर, मुस्करा, मौदहा सहित जनपद के विभिन्न इकाइयों के व्यापारी पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

 

यह भी पढ़ें – हमीरपुर; पंचायत चुनाव, क्षेत्र पंचायत प्रमुख (ब्लाक प्रमुख) व क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों के लिए आरक्षण की सूची

 

कार्यक्रम के दौरान पूरे जनपद के लगभग 300 पदाधिकारियो को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जालौन के जिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता, काशीप्रसाद गुंप्ता, अवधेश जड़िया, प्रमोद बजाज, शिवप्रकाश दाऊ, शिवकुमार सोनी, ब्रजभान राजपूत, मनोज गुप्ता, नीरज गुप्ता, गायत्री शक्ति पीठ के मुख्य ट्रस्टी चंद्रशेखर मिश्रा, डॉ लक्ष्मण लाल त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!