राठ; सार्थक फाउंडेशन के नेत्र शिविर में 280 मरीजों की जांच, 74 में मोतियाबिंद मिला
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के राठ नगर में सार्थक फाउंडेशन द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट के डाॅक्टरों ने 280 मरीजों के आंखों की जांच की। 74 मरीजों में मोतियाबिंद पाए जाने पर आपरेशन के लिए भेजा गया है। शिविर का उद्घाटन गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य ट्रस्टी चंद्रशेखर मिश्रा व फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने किया।
यह भी पढ़ें – राठ; प्यार ने तोड़ीं सामाजिक वर्जनाओं की दीवार, अंतरजातीय विवाह बना चर्चा का विषय
सदगुरू नेत्र चिकित्सालय के डाॅ आशीष तिवारी, डॉ सत्येंद्र अग्निहोत्री, डॉ ऋषि तिवारी, रामप्रताप पाण्डेय, राम स्वरूप वर्मा, प्रमोद व हरिओम तिवारी ने 280 मरीजों की आंखों की जांच व उपचार किया। उपाध्यक्ष प्रियंका द्विवेदी ने बताया कि शिविर में 74 मरीजों की आंख में मोतियाबिंद पाया गया। जिन्हें संस्था द्वारा कंबल, भोजन आदि देकर सदगुरू नेत्र चिकित्सालय भेजा गया है।
यह भी पढ़ें – अवधेश जड़िया बने जेसीआई राठ के अध्यक्ष, सूर्यमणि सचिव व उमेश को कोषाध्यक्ष का दायित्व
सार्थक फाउंडेशन के प्रबंधक ओमप्रकाश द्विवेदी आचार्य ने बताया कि सार्थक फाउंडेशन द्वारा प्रत्येक माह नेत्र शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में फाउंडेशन के संस्थापक केजी अग्रवाल, आरती उपाध्याय, प्रवीण बुधौलिया, काशीप्रसाद गुप्ता, प्रमोद बजाज, जगदीश चचैदिया, धर्मेंद्र कोष्टा, राहुल नगायच, पप्पू गुप्ता धौहल, कन्हैया साहू, अजीत सिंह, आशुतोष राजावत आदि मौजूद रहे।