क्षेत्रीयहमीरपुर

हमीरपुर में बकरियां चरा रहे कोटेदार पर गिरी आसमानी बिजली, मौके पर दर्दनाक मौत

Spread the love

Death by lightning strike: हमीरपुर के सरीला क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से कोटेदार की मौत, वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया है। घटना के समय दोनों व्यक्ति खेतों में बकरियां चरा रहे थे।

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।

Hamirpur News: जलालपुर थाना क्षेत्र के बूढ़ी बरहरा मौजा में शुक्रवार दोपहर तेज बारिश के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। Death by lightning strike की इस घटना में इंदरपुरा गांव निवासी 50 वर्षीय कोटेदार मुन्ना श्रीवास की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ मौजूद रामसहोदर कर्ण (52) गंभीर रूप से झुलस गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों ग्रामीण बरहरा गांव के पास स्थित खेतों में बकरियां चरा रहे थे, तभी अचानक तेज गरज-चमक के साथ आसमान से बिजली गिरी। कोटेदार मुन्ना श्रीवास इसकी चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौके पर मौत हो गई। वहीं, रामसहोदर बुरी तरह झुलस गए जिन्हें तत्काल सीएचसी सरीला में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें  चंद्रशेखर आजाद पर यौन उत्पीड़न का आरोप: महिला आयोग में शिकायत, बढ़ीं मुश्किलें| Chandrashekhar Azad News

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और राहत कार्यों में जुट गई।

थाना प्रभारी पवन कुमार पटेल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। SDM सरीला बलराम गुप्ता ने आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार को आपदा राहत कोष के तहत उचित मुआवजा प्रदान किया जाएगा। वहीं, राजस्व विभाग की टीम घटनास्थल की जांच में जुट गई है।

मृतक कोटेदार का परिवार

मुन्ना श्रीवास अपने गांव में कोटेदार के रूप में कार्यरत थे और उनके पास लगभग 3 एकड़ कृषि भूमि भी थी। वे अपने परिवार का भरण-पोषण खेती और राशन दुकान के सहारे करते थे। परिवार में पत्नी कैलाशरानी और तीन बेटे – राजेश, राजकांत और राजनरेश हैं। अब पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

यह भी पढ़ें  राखी बांधती थी नेहा वह तौफीक निकला हैवान, बुरका पहन कर 5वीं मंजिल से फेका

प्रशासनिक प्रतिक्रिया और सहायता

एसडीएम बलराम गुप्ता ने कहा कि यह घटना बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद दी जाएगी। Death by lightning strike जैसी घटनाएं प्राकृतिक आपदा की श्रेणी में आती हैं और संबंधित विभाग से परिवार को राहत राशि जल्द जारी की जाएगी।

बढ़ती घटनाएं और सतर्कता जरूरी

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में इस प्रकार की घटनाएं मानसून के दौरान लगातार सामने आ रही हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, बिजली गिरने के दौरान खुले मैदान, पेड़ के नीचे या जल स्रोतों से दूर रहना चाहिए
भारत सरकार द्वारा जारी सुरक्षा गाइडलाइन यहां पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!