क्षेत्रीयहमीरपुर

क्रिकेट टूर्नामेंट- पत्रकार इलेवन ने प्रशासन इलेवन को 8 विकेट से दी शिकस्त

Spread the love

Neha varma virat news nation

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

Hamirpur News : राठ नगर के उरई रोड स्थित इंडस वैली पब्लिक स्कूल की आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी में पत्रकार और प्रशासन के बीच क्रिकेट का मैत्री मैच खेला गया। जिसमें पत्रकार इलेविन की टीम ने प्रशासन इलेवन को आठ विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।

 

बीस ओवर के मुकाबले में टॉस जीतकर प्रशासन एकादश की टीम ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। प्रशासन की टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। टीम 18 ओवर में 73 रन बनाकर ही आल आउट हो गई। प्रशासन की ओर से सीओ राजकुमार पांडेय ने अच्छी बल्लेबाजी की। पत्रकार इलेवन के कप्तान देवेंद्र राजपूत ने तीन व उपकप्तान वीरधनंजय चौरसिया ने दो विकेट लिये।

 

 

जवाब में उतरी पत्रकार इलेविन टीम के उप कप्तान वीरधनंजय चौरसिया ने 38 रन बनाये। जबकि सऊद बेग 14 रन बनाकर रन आउट हो गये। जीत के लिए मात्र छह रनों की जरुरत थी। उस बीच मैच रोचक मोड़ पर आ गया। टीम के कप्तान देवेंद्र राजपूत ने पहली गेंद पर ही छक्का जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई। मैन ऑफ द मैच वीरधनंजय चौरसिया रहे।

 

 

एसडीएम अभिमन्यु कुमार, सीओ राजकुमार पांडेय ने विजेता टीम को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। कोतवाल रामआसरे सरोज, चिकासी इंस्पेक्टर संतोष कुमार, जरिया मयंक सिंह, मुस्करा योगेश तिवारी, स्कोर समीर मिर्जा, कमेंट्रेटर एलआईयू अरुण कुमार व शीतू सेंगर रहे। कोच रमाकांत कुटार, शिवांक श्रीवास्तव, लोक सिंह राजपूत रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!