Hamirpur News : राठ में 12 मार्च को होगी व्यापारी पंचायत व शपथ ग्रहण, बैठक में बनी तैयारी
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ नगर के कोटबाजार में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की बैठक हुई। जिसमें आगामी 12 मार्च को व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह व व्यापारी पंचायत की रूपरेखा बनी।
यह भी पढ़ें Hamirpur News : हाईस्कूल के छात्र की गहरे कुएं में गिरने से हुई मौत, बुझा घर का इकलौता चिराग
जिलाध्यक्ष केजी अग्रवाल ने कहा कि उत्सव पैलेस में 12 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह व व्यापारी पंचायत होगी। जिसमें मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष पं. मुकुंद मिश्रा व विशिष्ट अतिथि प्रांतीय महामंत्री डॉ दिलीप सेठ, प्रांतीय चेयरमैन मयूर जैन, वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष विधान परिषद के सदस्य एवं झांसी महानगर के पूर्व महापौर रामतीर्थ सिंघल होंगे।
यह भी पढ़ें Hamirpur News : राठ में भंडारा खाने गए भाई बहन हुए लापता, पुलिस को तालाब किनारे छिपे मिले
वहीं युवा के प्रदेश अध्यक्ष जीतू सोनी, संयुक्त महामंत्री श्याम मोहन दुबे, प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील पांडेय आदि भी शामिल होंगे। कार्यक्रम प्रभारी प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष केजी अग्रवाल करेंगे। प्रांतीय पदाधिकारियों के साथ वाहनों के काफिले में नगर भ्रमण किया जाएगा। बैठक में काशी प्रसाद गुप्ता, कैलाश चंद्र अग्रवाल, रहमत वेग, पंकज सोनी, बृजेंद्र गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता आदि रहे।