Hamirpur News : राठ में भंडारा खाने गए भाई बहन हुए लापता, पुलिस को तालाब किनारे छिपे मिले
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ में भंडारा खाने गए भाई बहन लापता हो गए। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस हरकत में आ गयी। पुलिस ने कुछ देर में ही दोनों को खोज कर परिजनों के हवाले कर दिया। दोनों एक तालाब किनारे छिपे हुए थे।
यह भी पढ़ें Hamirpur News : सफाईकर्मी ने प्रधान पति पर लगाया अश्लील बातें व छेड़छाड़ करने का आरोप
राठ नगर के डुमरियापुरा मोहल्ला सेना रोड निवासी शिवनारायण कुशवाहा ने बताया कि मोहल्ले में शिव मंदिर है। बृहस्पतिवार को मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया। शाम करीब सात बजे उनकी बेटी नेहा (12) व बेटा बृजेंद्र (7) भंडारे में प्रसाद लेने गए थे। काफी देर तक वापस नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई। परिजनों ने खोजबीन की पर दोनों का कहीं पता नहीं चला।
यह भी पढ़ें राठ में नेताओ और समाजसेवियों को दिखाया आईना, पत्रकारों की पहल पर शुरू हुआ स्पीड ब्रेकर का काम
शिवनारायण ने कोतवाली में गुमसुदगी दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस दोनों की खोजबीन में जुट गई। कोतवाली के एसआई मनोज पांडेय ने बताया कि दोनों बच्चों को मोहल्ले के तालाब के पास से बरामद कर लिया है। बताया भंडारे में देरी होने पर परिजनों की डांट के डर से बच्चे घर नहीं गए थे। बताया डॉक्टरी परीक्षण के बाद बच्चों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया है।