राठ में नेताओ और समाजसेवियों को दिखाया आईना, पत्रकारों की पहल पर शुरू हुआ स्पीड ब्रेकर का काम
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ में पत्रकारों के संगठन ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने राजनेताओं को आईना दिखाया है। दुर्घटना में हो रही मौतों को रोकने के लिए नहर बाईपास पर स्पीड ब्रेकर बनाने का काम शुरू हो गया है। स्पीड ब्रेकर की मांग पर एसोसिएशन पांच दिन से डटा हुआ था। हालांकि यह पहल स्थानीय नेताओं और कथित समाजसेवियों को करनी चाहिए थी।
यह भी पढ़ें – Hamirpur News: प्रशासन ने नहीं सुनी तो ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बनवायेगा स्पीड ब्रेकर
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (ग्रापए) की पहल पर प्रशासन ने नहर बाईपास पर स्पीड ब्रेकर बनवाने का काम शुरू कर दिया है। यहां क्रासिंग चौराहे दुर्घटनाओं के लिए ब्लैक स्पॉट बन गए हैं। ग्रापए ने प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया था। चेतावनी दी थी कि यदि तीन दिन में स्पीड ब्रेकर का काम शुरू न हुआ तो उनका संगठन अपने स्तर से ब्रेकर बनवायेगा। प्रशासन ने इस मांग पर गंभीरता दिखाते हुए काम शुरू करा दिया है।
उरई रोड से पनवाड़ी रोड को जोड़ने वाले नहर बाईपास पर तीन क्रांसिंग चौराहे हैं। वहीं कांशीराम कालोनी व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भी इसी नहर बाईपास पर हैं। यहां से भारी वाहनों का आवागमन होता है। जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होतीं हैं। बीते एक पखवारे में दुर्घटना में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सहित दो लोगों की मौत हो चुकी है। जिसके बाद ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने एसडीएम को ज्ञापन देते हुए क्रासिंग चौराहों पर स्पीड ब्रेकर बनवाए जाने की मांग की थी।
यह भी पढ़ें Royal Enfield Guerrilla 450 का नया Peix Bronze कलर लॉन्च – जानें कीमत, फीचर्स और अन्य रंग विकल्प
ग्रापए के जिला महासचिव जयशंकर त्रिपाठी व तहसील अध्यक्ष रामसिंह राजपूत ने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया था। कहा था कि तीन दिन में स्पीड ब्रेकर का काम शुरू नहीं हुआ तो एसोसिएशन के पदाधिकारी चंदा कर बनवाएंगे। समय सीमा निकलने के बाद पत्रकारों ने स्पीड ब्रेकर बनवाने के लिए प्रशासन से अनुमति मांगी। जिसके बाद इस मामले को प्रशासन ने गंभीरता से लिया। बृहस्पतिवार को लोक निर्माण विभाग ने स्पीड ब्रेकर का काम शुरू करा दिया है।