क्षेत्रीयहमीरपुर

इन्फिनिटी क्रिएशन द पब्लिक स्कूल : फाउंडर्स डे व अवार्ड सेरेमनी में बच्चों के कार्यक्रमों ने मन मोहा

Spread the love

Neha varma

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

Hamirpur News : महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर राठ के चौपरा रोड उत्सव पैलेस के सामने स्थित इन्फिनिटी क्रिएशन द पब्लिक स्कूल का फाउंडर्स डे व अवार्ड सेरेमनी आयोजित हुई। समारोह में स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों को पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया।

 

 

यह भी पढ़ें  Mahashivaratri : राठ के इस मंदिर में 5 हजार साल से पूजा करने आतीं हैं राजकुमारी उत्तरा, राजा विराट ने कराई थी शिवलिंग की स्थापना

 

नर्सरी के बच्चों दर्शित, मीरांस, वेदांग, देवांग, निशांत, कुबेर, देवांशी, गर्वित ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कक्षा एक व दो के राघव, वैष्णवी, कनक, महक, कार्तिक कुशाग्र ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया। आरंभ है प्रचंड गीत में शिवन्या, वेदांश, प्रत्यक्ष, संयोग, हर्ष, अनव, नव्या ने मनमोहक प्रस्तुत दी। संचालन छात्रा छात्रा शिवेच्छा, काव्या, काव्यस, सृष्टि, आध्या, शानवी, इशी, शिवन्या ने किया।

 

 

यह भी पढ़ें  नीलम कौशल को मिलेगा इंद्रप्रस्थ प्रतिभा सम्मान, दिल्ली में किया जाएगा सम्मानित

 

 

समिति के स्पेशल गाइड कमोडोर, रिटायर्ड नेवल आफीसर वीएस बबेले ने वीडियो कांफ्रेंस से नए सत्र से सैनिक स्कूल, केवीएस, आर्मी स्कूल एवं नवोदय स्कूल की तैयारी कराने की जानकारी दी। कार्यक्रम में सभी प्रतिभाशाली बच्चों को इनाम व पोर्टफोलियो वितरण किए गए। प्रधानाचार्य प्रतीक्षा बबेले शुक्ला ने स्कूल का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया। प्रबंधक डॉ विनय शुक्ल ने आभार जताया।

 

 

यह भी पढ़ें  राठ विधायक मनीषा अनुरागी ने सदन में बुलंद की आवाज, चीनी मिल, महिला महाविद्यालय व लिफ्ट कैनाल की रखी मांग

 

 

मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत, विशिष्ठ अतिथि विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी, चेयरमैन श्रीनिवास बुधौलिया, शैलेश त्रिपाठी बीईओ ने विधायक की शिक्षा व बच्चों को दिए जा रहे संस्कारों की सराहना की। राजरानी लोक कल्याण समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार शुक्ल, डायरेक्टर पूर्व प्राचार्य जीएस बबेले, चंद्र कुमार त्रिपाठी, रामकुमार, विजय, अजय आदि ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!