राठ विधायक मनीषा अनुरागी ने सदन में बुलंद की आवाज, चीनी मिल, महिला महाविद्यालय व लिफ्ट कैनाल की रखी मांग
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ विधायक मनीषा अनुरागी ने सदन में बुंदेलखंडी में अपनी बात की शुरुआत की। बजट सत्र में धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए विधायक ने गन्ना किसानों की समस्या उठाई। विधायक ने राठ व चरखारी में चीनी मिल की स्थापना किए जाने की मांग की है।
अपने अभिभाषण की शुरूआत बुंदेलखंडी में शुरू करते हुए विधायक मनीषा अनुरागी ने कहा सब जनन खैं राम राम। कहा कि राठ व चरखारी क्षेत्र में गन्ने की फसल भरपूर मात्रा में होती है। करीब 50 साल पहले नगर में चीनी मिल थी। जिसका लाभ गन्ना किसानों को होता था। चीनी मिल बंद होने से गन्ना किसानों को उनके उत्पादन का उचित लाभ नहीं मिल रहा है।
यह भी पढ़ें नीलम कौशल को मिलेगा इंद्रप्रस्थ प्रतिभा सम्मान, दिल्ली में किया जाएगा सम्मानित
विधायक मनीषा अनुरागी ने राठ व चरखारी में चीनी मिल स्थापित करने की मांग उठाई। वहीं मुस्करा ब्लाक के पहाड़ी भिटारी क्षेत्र में असिंचित एक दर्ज से अधिक गांवों की सिंचाई के लिए लिफ्ट कैनाल की मांग की। विधायक ने सरीला में महिला डिग्री कालेज का प्रस्ताव सदन में रखा। कहा महिला डिग्री कालेज से क्षेत्र की बालिकाओं को सुविधा होगी।