ससुराल में युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा, पत्नी के साथ जाने से इनकार पर किया आत्मदाह का प्रयास
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ में अपनी ससुराल आए युवक ने हाईवोल्टेज ड्रामा किया। पत्नी के साथ न जाने पर आक्रोशित युवक ने ससुराल में ही अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने युवक के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें Natural Ways to Boost Testosterone in Men – पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन बढ़ाने के 8 बेहतरीन तरीके
बिवांर थाने के कल्ला गांव निवासी सुभाष की नगर के पठानपुरा मोहल्ला में ससुराल है। उसकी पत्नी अपने मायके में थी। सोमवार को वह अपनी ससुराल में पत्नी को लेने आया था। बताया जाता है कि ससुरालियों ने पत्नी को साथ भेजने से मना कर दिया। जिससे वह भड़क गया और आत्मदाह की चेतावनी देने लगा।
यह भी पढ़ें porn industry struggles real story – पोर्न इंडस्ट्री की सच्चाई: सपनों की दुनिया या दलदल?
युवक ने आक्रोशित होकर उसने अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया और आत्महत्या की धमकी देने लगा। यह देख मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों के समझाने पर भी वह अपनी जिद पर अड़ा रहा। जिसके बाद पड़ोसियों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाल रामआसरे सरोज ने कहा कि युवक के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है।
If some one wishes to be updated with hottest technologies after that
he must be visit this site and be up to date everyday.