Bulandshahr News : लकड़ी डाल रहे नपा कर्मचारी को दबंग ने पीटा, रिपोर्ट दर्ज
नितिन मोदी, बुलंदशहर ।
Bulandshahr News : सर्दी से बचाव के लिए नगर पालिका द्वारा अलाव के चिन्हित स्थानों पर लकडी डालने गए नगर पालिका के संविदा कर्मचारी से ड्यूटीरत एक दबंग ने गाली-गलौज की। विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया। मामले में पीड़ित के भाई ने तहरीर दे आरोपी के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें भाकियू महाशक्ति के विस्तार में रवि और विशाल बने ग्राम अध्यक्ष
अंतरिक्ष निवासी वाल्मीकि बस्ती कस्बा गुलावठी के मुताबिक उसका भाई सतीश नगर पालिका गुलावठी में संविदा कर्मचारी है। तीन जनवरी को सतीश अपनी ड्यूटी के दौरान नगर में अलाव के स्थान पर लकडी डालने गया था। उसी दौरान हनी पुत्र भागीरथ निवासी मोहल्ला बुद्धे खां उनके पास पहुंचा और सतीश व अन्य के साथ गाली गलौज करने लगा।
यह भी पढ़ें Bulandshahr News : टीएसआई सोमपाल सिंह ने लगाई पाठशाला, यातायात नियमों की दी जानकारी
विरोध करने पर हनी ने सतीश के साथ मारपीट कर दी तथा सिर में ईंट मारकर उसे लहूलुहान घायल कर दिया। आसपास के लोगों ने उसे बचाया। आरोपी हनी जान से मारने की धमकी देकर वहां से चला गया। पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल कराया है तथा आरोपी नानी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।