क्षेत्रीयहमीरपुर

मासूम बेटे को गोद में लिए पति का इंतजार कर रही थी खुशी, आई मौत की खबर

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

Hamirpur News : आठ माह के बेटे को गोद में लिए पति का इंतजार कर रही खुशी के सामने जब पति का शव आया तो वह बेसुध हो गई। उसकी हंसती खेलती दुनियां ही उजड़ गई। बेटे के लालन पालन की चिंता सता रही है। मंगलवार शाम ट्रैक्टर पलटने से उसमें दबकर खुशी के पति की मौत हो गई थी।

 

 

यह भी पढ़ें  राठ में ट्रैक्टर पलटने से उसमें दबकर चालक की हुई मौत

 

चिकासी गांव के योगेंद्र यादव ने बताया कि उनके मंझले भाई अजीत (32) ट्रैक्टर पर सीमेंट की बोरियां लेकर हरदुआ गांव गए थे। जहां से मंगलवार देर शाम वापस लौट रहे थे। हरदुआ मार्ग पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके नीचे दबकर अजीत की मौत हो गई। आशंका जताई कि ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर पलटा है।

 

 

यह भी पढ़ें  राठ के युवक की राजस्थान में डंपर से कुचलकर हुई मौत

 

 

मृतक अजीत पांच भाई थे और पांच बीघा कृषि भूमि में भाईयों के साथ खेती करते थे। आठ माह पहले ही पत्नी खुशी का प्रसव हुआ था और एक बेटे को जन्म दिया। बेटे का नाम देवांश रखा। पति की मौत से उसपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मां सरोज, भाई योगेंद्र, विक्रम, कुलदीप, संदीप का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!