क्षेत्रीयहमीरपुर

राठ में बाइक पर डंपर चढ़ने से भड़के ग्रामीण, नारेबाजी कर जताई नाराजगी

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

Hamirpur News : राठ क्षेत्र के इकठौर गांव में खेत जा रहे किसान की बाइक पर बैक हो रहा डंपर चढ़ गया। किसान ने बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई। नाराज ग्रामीणों ने हंगामा काटते हुए गांव के अंदर से मौरंग भरे ट्रकों के आवागमन पर रोक लगाने की मांग की है।

 

 

 

 

इकठौर गांव निवासी अदीक कुमार ने बताया कि नलकूप से खेत की सिंचाई हो रही थी। सोमवार सुबह नलकूप बंद करने बाइक से खेत पर जा रहे थे। रास्ते में डंपर व ट्रकों का काफिला आते देख सड़क किनारे बाइक रोककर खड़े हो गए। तभी बैक हो रहे डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। वह किसी तरह उछलकर अलग हुए और अपनी जान बचाई।

 

 

 

 

डंपर की चपेट में आने से बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की जानकारी होने पर सुबह ग्रामीणों ने ट्रकों को रोक कर हंगामा किया। ग्राम प्रधान रामकुमार महतौं, रामअवतार, पुनीत कुमार, रामपाल, वीरेंद्र पाल, अमरावती, कन्हैयालाल, रोहित कुमार आदि ने बताया गांव से मौरंग खदान के लिए ट्रक निकलते हैं। जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है। नहर बाईपास से ट्रकों को निकालने की मांग की है।

error: Content is protected !!