त्यागमूर्ति, क्रांतिकारी संत स्वामी ब्रह्मानंद की समाधि पर दिखा श्रद्धा का सैलाब, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया नमन
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : बुंदेलखंड मालवीय, क्रांतिकारी संत, शिक्षा के सागर पूज्य स्वामी ब्रह्मानंद जी महाराज के 130 वें जन्मोत्सव पर ब्रह्मानंद महाविद्यालय स्थित उनकी समाधि पर श्रद्धा का सैलाब दिखा। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने पुष्प अर्पित करते हुए स्वामी ब्रह्मानंद को नमन किया।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि स्वामी जी की समाधि तीर्थ स्थल है जहां आना सौभाग्य की बात है। उनका पूरा जीवन त्याग, तपस्या, सेवा भाव का उदाहरण है। स्वामी जी के बारे में कुछ कहना सूर्य को दीपक दिखाने के जैसा है। जनता से कहा स्वामी जी के अधूरे सपने को पूरा करने में मुझे भी शामिल कर लीजिए। भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार में स्वामी जी का कोई स्वप्न अधूरा रह जाए यह असंभव है।
एमएलसी जितेंद्र सेंगर, विधायक मनीषा अनुरागी, हमीरपुर विधायक मनोज प्रजापति, जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत, अनुपमा लोधी, पूर्व सांसद पुष्पेंद्र चंदेल, पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत, पूर्व मंत्री चौधरी राजेंद्र सिंह लोधी, चेयरमैन श्रीनिवास बुधौलिया, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक, ब्लाक प्रमुख गोहांड अरविंद मुखिया, अध्यक्ष डॉ इंद्रपाल सिंह, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक डॉ अंबेश कुमारी, राठ ब्लाक प्रमुख रामदुलारी अनुरागी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संतराम राजपूत आदि रहे।