क्षेत्रीयहमीरपुर

हमीरपुर; सरकार की नीतियों का खामियाजा भुगत रहे शिक्षामित्र- डाॅ मानसिंह यादव

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक ।

प्रयागराज झांसी क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के स्नातक विधायक डाॅ मानसिंह यादव बुधवार को हमीरपुर जनपद के राठ नगर पहुंचे। सबसे पहले ब्रम्हानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्थित स्वामी ब्रम्हानंद जी की समाधि पर पुष्प अर्पित कर उनका आशीर्वाद लिया। जिसके बाद संक्षिप्त वार्ता में भाजपा सरकार पर जमकर गर्जे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों के चलते 4 हजार शिक्षामित्र आत्महत्या कर चुके हैं। उनकी प्राथमिकता में शिक्षा मित्र हैं।

 

यह भी पढ़ें – संजीवनी की डॉक्टर जूही हुईं 41 साल की, अर्जुन के साथ रील लाइफ को बदल दिया था रियल लाइफ में

 

एमएलसी डाॅ मानसिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने 1 लाख 76 मित्रों की नियुक्ति की थी। भाजपा सरकार ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है। उन्होंने कहा कि बदहाली से जूझ रहे 4 हजार शिक्षामित्र आत्महत्या कर चुके हैं। सपा सरकार ने वित्त विहीन शिक्षकों को 2 सौ करोड़ रूपये का फंड निर्धारित किया था। पूर्व विधायक डाॅ अंबेश कुमारी ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों से समाज के सभी वर्ग उपेक्षित व निराश हैं। किसान, व्यापारी, कर्मचारी सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें – राठ; नगर पालिका ने विद्यालयों में आयोजित की रंगोली प्रतियोगिता, महिला सशक्तिकरण पर दिया जोर

 

निवर्तमान ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सत्यपाल यादव ने कहा कि सरकार को किसानों की उपेक्षा का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इतिहास गवाह है कि तानाशाही कभी बर्दास्त नहीं की गई है। जब जब सत्ता दंभी व तानाशाह हुई, जनता ने उसे उखाड़ फेका है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजबहादुर पाल, पुष्पेंद्र यादव ममना, पूर्व विधायक रामाधार सिंह लोधी, पूर्व विधायक अनिल अहिरवार, राम सजीवन यादव, दानिश खान, मृत्युंजय प्रताप सिंह, रशीद राइन, कामता राजपूत, सुलेमान अली, सुल्तान मंसूरी, दीपक राजपूत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!