राज्य

मुझे तो भगवान भी नहीं पकड़ पाते, लेकिन में पुलिसवालों को भूल गया

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 7 साल से फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस को खुलेआम चुनौती दे डाली। हिस्ट्रीशीटर ने अपने संदेश में कहा कि मुझे तो भगवान भी नहीं पकड़ सकते। यह संदेश मिलते ही मुंबई पुलिस ने चैलेंज स्वीकार कर लिया। भगवान की तो जरूरत नहीं पड़ी, इस हिस्ट्रीशीटर को मुंबई पुलिस ने ही मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया। पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर हिस्ट्रीशीटर ने कहा कि भगवान तो मुझे नहीं पकड़ पाते, लेकिन में पुलिस वालों को भूल गया। पुलिस ने उसकी सारी हेकड़ी निकालते हुए सलाखों के पीछे डाल दिया है।

 

यह भी पढ़ें – यूपी; होटल में रंगरेलियां मनाते पकड़े गए 9 जोड़े, कोचिंग कालेज के बहाने होटल पहुंच गईं थीं युवतियां

 

मुंबई के पोवई क्षेत्र निवासी पप्पू हरिश्चंद्र उर्फ खोपड़ी नामी हिस्ट्रीशीटर है। वर्ष 2013 से फरार चल रहे खोपड़ी पर विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। खोपड़ी ने चुनौती दी थी कि उसे भगवान भी नहीं पकड़ सकते। आरे थाना पुलिस को मुखबिर की मदद से उसका सुराग लग गया। मुखबिर से पता चला कि खोपड़ी रॉयल पाम इलाके में डकैती की योजना बना रहा है। जिस पर सादा वर्दी में पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। उपनिरीक्षक उल्हास खोलम ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर ने चुनौती दी थी। जिसे मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार होने के बाद खोपड़ी ने कहा कि मुझे तो भगवान भी नहीं पकड़ पाते, लेकिन में पुलिसवालों को भूल गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!