क्षेत्रीयहमीरपुर

जेसीआई राठ ने गर्मागर्म चाय पिला कर राहगीरों को दी ठंड से राहत

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

गणतंत्र दिवस से समूचा क्षेत्र भीषण सीतलहर की चपेट में है। दो दिन से मौसम कुछ साफ रहने के बावजूद ठंड से कोई राहत मिलते नहीं दिख रही है। इस ठंड का सबसे ज्यादा असर राहगीरों पर दिख रहा है। जिन्हें मजबूरी में काम के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ रही है। हमीरपुर जनपद के राठ नगर में भीषण शीतलहर में ठंड से ठिठुरते राहगीरों को राहत देने के लिए जेसीआई द्वारा पंडित परमानंद चौराहे पर स्टाल लगाकर चाय वितरित की गई।

 

 

यह भी पढ़ें – जेसीआई राठ का अधिष्ठापन समारोह, नवनिर्वाचित अध्यक्ष जेसी अवधेश जड़िया ने ली पद की शपथ

 

जेसीआई राठ के अध्यक्ष अवधेश जड़िया ने कहा कि कड़ाके की सर्दी में लोगों को काम से निकलना मजबूरी है। वहीं पड़ाव चैराहे पर प्रतिदिन काम की तलाश में करीब चार सैकड़ा पुरूष व महिला मजदूर इकट्ठा होते हैं। इस सभी को सर्दी से राहत देने के लिए स्टाल लगाकर चाय व बिस्किट बांटे गए हैं। कार्यक्रम में जेसी नवीन बुधौलिया, जेसी शिवशरण स्वर्णकार, जेसी प्रदीप गुप्ता, जेसी प्रवीण बुधौलिया, निवर्तमान अध्यक्ष जेसी धर्मेंद्र कोष्टा, सचिव जेसी सूर्यमणि तिवारी, कोषाध्यक्ष जेसी उमेश गुप्ता, दीपमणि बुधौलिया आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!