क्षेत्रीयहमीरपुर

राठ; निजीकरण के खिलाफ विद्युत कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार, पांच घंटे बिजली रही ठप

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल 2020 व निजीकरण के खिलाफ विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले बुधवार को विद्युत कर्मचारियों ने जगह जगह धरना प्रदर्शन किया। हमीरपुर जनपद के राठ नगर स्थित विद्युत उपखण्ड कार्यालय में भी कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया। जिसमें राठ क्षेत्र से जुड़े सभी उपकेंद्रों के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहेे। विद्युत कर्मचारियों के एक दिवसीय कार्य बहिष्कार भी किया। जिसके चलते विद्युत लाइनों में फाल्ट आने पर उन्हें सही नहीं किया जा सका। नतीजतन नगर में पांच घंटे तक विद्युत आपूर्ति ठप रही।

 

यह भी पढ़ें – यूपी; सफाई कर्मचारियों ने भाजपा नेता के दरवाजे पर डाल दिया एक ट्राली कचरा, मामूली बात पर हुआ था विवाद

 

एसडीओ एसपी मिश्रा ने कहा कि सरकार द्वारा निजीकरण के लिए स्टैंडर्ड बिडिंग डाक्यूमेंटस् व इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल जनता व कर्मचारी विरोधी है। सहायक अभियंता मीटर निरंजन चैधरी ने करो या मरो की रणनीति अपनाने का आवाहन किया। अध्यक्षता मंजुल तिवारी व संचालन रविशंकर टीजी2 ने किया। कर्मचारियों ने इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंड बिल व स्टैंडर्ड बिडिंग डाक्यूमेंटस् निरस्त करने, नोएडा व आगरा का फ्रेंचाइजी करार निरस्त करने, ऊर्जा निगमों को निरस्त कर उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद गठित करने, संविदा कर्मचारियों को नियमित करने, पुरानी पेंशन योजना वर्ष 2000 से लागू किए जाने, नियमित रिक्त पद शीघ्र भरे जाने व वेतन विसंगितियों को दूर किए जाने की मांग की है।

 

यह भी पढ़ें – हमीरपुर; पेंशनर्स सलाहकार समिति की बैठक न होने से आक्रोश, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

 

बुधवार को कर्मचारियों द्वारा कार्य बहिष्कार किए जाने पर सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक कई इलाकों की बिजली ठप रही। कार्यक्रम में अध्यक्ष विमल कुमार, सुजीत कुमार जायसवाल, आलोक चैहान, शैलेंद्र कुमार, अनुज बाथम, नसीम अहमद, पंकज वर्मा, उमेश कुमार, रामविलास, नरेश कुमार, कृष्णा बगैरिया, अंकुर, रामकुमार, अशोक पाल, कमलेश कुमार, रणविजय, विष्णुकांत, सतीश कुमार, कुलदीप, उदयभान, जितेंद्र, रवि नायक, फैजुल, आशीष सक्सेना, जाफिर खान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!