क्षेत्रीयहमीरपुर

हमीरपुर; चौरी चौरा शताब्दी समारोह में पूर्व सांसद राजनारायण बुधौलिया ने सैनिकों को किया सम्मानित

Spread the love

इरफान अली, हमीरपुर ।

 

4 फरवरी 1922 में गोरखपुर के चौरी-चौरा कांड की याद में शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है। जिसके क्रम में हमीरपुर जनपद के राठ नगर में सागर दर्शन पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि हमीरपुर-महोबा के पूर्व सांसद व महोबा सदर से पूर्व विधायक राजनारायण बुधौलिया रहे। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया।

 

यह भी पढ़ें – किसान आंदोलन के नाम पर भारतीय लोकतंत्र को बर्बाद करने की साजिश का खुलासा

 

 

पूर्व सांसद व महोबा सदर से पूर्व विधायक राजनारायण बुधौलिया ने कहा कि शहीदों ने अपने खून से मातृभूमि को सींच कर हमें आजादी दिलाई है। देश हमेशा उन शहीदों का ऋणी रहेगा। पूर्व सांसद की इच्छा पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया ने सागर दर्शन पार्क को शहीद पार्क का दर्जा दिया है।

 

यह भी पढ़ें – हमीरपुर; पेंशनर्स सलाहकार समिति की बैठक न होने से आक्रोश, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

 

 

समारोह के दौरान पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। एनसीसी कैडेट्स ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी, नगर पालिका ईओ केके मिश्रा, प्रधान लिपिक विजय कुमार, हरीशरण चंसौरिया, सफाई निरीक्षक सोमदत्त चैरसिया, सभासद उपेंद्र शर्मा उर्फ लालू आदि मौजूद रहे।

(नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन)

Leave a Reply

error: Content is protected !!