क्षेत्रीयहमीरपुर

राठ के सर्वेश अपहरण व हत्याकांड में जांच के दौरान सामने आए चार और आरोपी

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद में राठ नगर के सिकंदरपुरा मोहल्ला निवासी सर्वेश अहिरवार (19) का दस दिन पहले अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। आरोपियों ने पहले तीन लाख की फिरौती मांगी थी। फिरौती की रकम मिलने में देरी व पुलिस का दबाव बढ़ने पर युवक की लाठियों से पीट पीट कर हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस की छानबीन चल रही थी। इस बीच चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। नामजद आरोपियों के अलावा भी अनेक लोग इस कांड में शामिल थे।

 

 

 

 

 

 

राठ नगर के सिकंदरपुरा मोहल्ला चरखारी रोड निवासी सर्वेश कुमार अहिरवार (19) का 16 अगस्त को अपहरण हो गया था। अगली सुबह अंजान नंबर से फोन आया। फोन पर सर्वेश ने बताया कुछ लोगों ने उसे अगवा कर लिया है। अपहर्ता तीन लाख की फिरौती मांग रहे हैं। दादा जगमोहन सिंह ने तुरंत थाने में सूचना दी। पुलिस ने मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाकर लोकेशन ट्रेस की। सही लोकेशन न मिलने पर पुलिस अंदाजे में खोजबीन करती रही। 18 अगस्त की सुबह मझगवां थाने के गोहानी गांव के जंगल में शंकरशाला मंदिर के पास युवक का शव मिला।

 

 

 

 

 

मृतक के दादा जगमोहन ने मझगवां थाने के कुल्हैंड़ा गांव निवासी आलोक, गोहानी गांव के भानसिंह उर्फ किल्टा, प्रवेंद्र व चिकासी थाने के बंगरा गांव निवासी जितेंद्र के खिलाफ फिरौती के लिए अपहरण व हत्या करने की धाराओं में कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित कीं थीं। पुलिस टीम की जांच पड़ताल में चार आरोपियों के अलावा चार अन्य के नाम सामने आए। अपर एसपी अनूप कुमार ने बताया जांच में राठ के सिकंदरपुरा मोहल्ला निवासी प्रेमनारायण उर्फ पीलू उर्फ प्रिंस सोनी, गोहानी के प्रीतम, झांसी के धवारी निवासी चंद्रपाल उर्फ चंदू व सुमेरपुर के पंधरी निवासी लोकेंद्र यादव उर्फ कारतूस के नाम सामने आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!