नहर किनारे मिला युवक का शव, सदमे में परिवार आखिर कैसे हुई मौत
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद में चिकासी थाने के रिहुंटा गांव में नहर किनारे युवक का शव पड़ा मिला। मृतक दोपहर में घर से निकला था। परिजन सदमे में हैं। उन्हें समझ ही नहीं आ रहा युवक की मौत कैसे हुई। डॉक्टर भी पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण ज्ञात होने की बात कह रहे हैं।
रिहुंटा गांव निवासी छोटे ने बताया उनके बड़े भाई अनिल अहिरवार (25) सोमवार दोपहर घर से निकले थे। शाम करीब छह बजे गांव के बाहर नहर किनारे अचेत अवस्था में मिले। वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने सूचना दी। वह भाई को सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉ चतुर्भुज सिंह ने मृत घोषित कर दिया। बताया मृतक अनिल मजदूरी करते थे। उनकी पत्नी आकांक्षा दो साल से अपने मायके कदौरा में हैं।
अनिल ने कई बार पत्नी को लाने का प्रयास किया। पर वह अपने घर आने को तैयार ही नहीं है। बताया रविवार को अनिल पत्नी को लेने ससुराल गए थे। पत्नी के साथ न आने पर शाम को अकेले वापस लौट आए थे। पांच माह पूर्व ससुरालियों ने घर आकर अनिल के साथ मारपीट की थी। वहीं सीएचसी के डॉ चतुर्भुज सिंह ने कहा पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण ज्ञात होगा। सीएचसी प्रशासन द्वारा पुलिस को सूचना दी जा रही है।
Pingback: पोस्टमार्टम के बाद भी नहीं खुला मौत का रहस्य, बिसरा जांच पर टिकी निगाहें - Virat News Nation
https://navro.org/kak-oformit-kreditnuju-kartu-bez-otkaza-i-kakie-njuansy-stoit-uchest/
купить квартиру на турецком кипре [url=http://www.rublev-dom.ru]http://www.rublev-dom.ru[/url].
Code Promo 1xBet https://www.planeterenault.com/UserFiles/files/?code_promo_69.html
Code Promo 1xBet https://luxe.tv/wp-includes/jki/1xbet-new-registration-promo-code-bangladesh-bonus.html
Pingback: राठ में बाइक व लोडर की भीषण टक्कर, पांच लोग घायल - Virat News Nation
схд купить [url=http://www.server-sales.ru]http://www.server-sales.ru[/url].