Young man found dead: कोटा से राशन लेने गया युवक रास्ते में मृत मिला
Young man found dead: सरकारी राशन (कोटा) की दुकान से राशन लेने गया युवक रास्ते में मृत मिला। उसका साथी गंभीर रूप से घायल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।
Hamirpur: मुस्करा थाने के बसवारी गांव निवासी युवक घर से राशन लेने जाने की बात कहकर बाइक से निकला। देर शाम रास्ते में उसका शव मिला। बाइक सवार उसका साथी भी गंभीर रूप से घायल है। जिसे राठ सीएचसी से मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया है।
यह भी पढ़ें 100 में दो-चार ही पवित्र लड़कियां? – Premananda Maharaj Controversial Statement से मचा बवाल
बसवारी गांव निवासी सत्यम अनुरागी ने बताया कि उनका बड़ा भाई शिवम अनुरागी (21) बृहस्पतिवार दोपहर राशन लेने के लिए बाइक से कोटा जाने की कहकर निकला था। शाम को सूचना मिली कि खरेला मार्ग पर किसी वाहन की टक्कर से मौत हो गई है। भाई के साथ गांव का राजकुमार (22) था जो गंभीर रूप से घायल हो गया।
Young man found dead: घायल युवक को सीएचसी से मेडिकल कालेज झांसी रेफर किया गया है। बताया कि भाई गहरौली के एक महाविद्यालय में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था। अभी अविवाहित था। पिता बृजेश कुमार, मां कमलेश कुमारी हैं। मुस्करा थानाध्यक्ष योगेश तिवारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।


Absolutely written content, Really enjoyed looking at.
You have brought up a very good details, thanks for the post.
Thanks for another informative website. Where else may I get that type of information written in such an ideal method? I’ve a mission that I’m just now operating on, and I’ve been on the glance out for such information.
Thank you for another excellent article. The place else could anyone get that kind of info in such an ideal means of writing? I have a presentation next week, and I am on the look for such info.