साले के मंडप से लौट रहे युवक की कार दुर्घटना में मौत
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur, UP : राठ क्षेत्र में साले के मंडप में भोज कार्यक्रम से लौट रहे पूर्व प्रधान के दामाद की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस दुघटना में कार चला रहे पूर्व प्रधान के दामाद की मौत हो गई। वहीं कार सवार दो लोग मामूली रूप से घायल हुए। साले की शादी पर बहनोई की मौत से कोहराम मचा है।
जरिया थाने के छिबौली गांव निवासी पूर्व प्रधान शिवचरन राजपूत के पुत्र कुलदीप का सोमवार रात मंडप व भोज कार्यक्रम था। कुलदीप के बहनोई महोबा जिले के पनवाड़ी थाने के तुर्रा शेरगढ़ गांव निवासी रविंद्र राजपूत (42) कार्यक्रम में शामिल होने छिबौली गांव थे। रात करीब 1 बजे कार से वापस लौट रहे थे।
रिगवारा मोड़ के पास सामने जा रही गाड़ी को ओवरटेक करते समय उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। दुर्घटना में चला रहे रविंद्र राजपूत गंभीर रूप से घायल हुए। वहीं कार सवार चचेरा भाई पुष्पेंद्र राजपूत व पनवाड़ी निवासी सुरेंद्र कुमार (30) मामूली रूप से घायल हुए। सूचना पर पहुंचे परिजन सीएचसी ले गए।
जहां डॉक्टर ने रविंद्र राजपूत को मृत घोषित कर दिया। मृतक पनवाड़ी में जनरल स्टोर की दुकान किए थे। वहीं पत्नी हेमलता व्यूटी पार्लर संचालिका हैं। मौत पर मां सवित्री, पत्नी हेमलता, पुत्री कशिश (14) व पुत्र कृष (8) का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।