युवा श्रमिक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, मानसिक बीमारी से था पीड़ित
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर, यूपी : राठ कोतवाली क्षेत्र के इटकौर गांव में मानसिक बीमारी से परेशान युवा श्रमिक ने सूना घर पाकर रस्सी से कमरे में फंदा लगा लिया। मजदूरी कर जब परिजन घर पहुंचे तो फंदे से लटका शव मिला। मृतक का ग्वालियर में इलाज चला पर आर्थिक समस्या से अच्छी तरह से इलाज नहीं करा पाए।
इटकौर गांव निवासी रामपाल अहिरवार ने बताया रविवार सुबह पत्नी कौशल्या सहित मजदूरी करने गए थे। घर में उनके बड़े पुत्र गनेशी (23) अकेले थे। बताया दोपहर में गनेशी ने सूना घर पाकर कमरे में रस्सी से फंदा लगा लिया। देर शाम पति पत्नी वापस घर पहुंचे। जहां पुत्र का शव कमरे में फंदे से लटका मिला।
मृतका का परिवार भूमिहीन है व मजदूरी से गुजारा चलता है। छोटे पुत्र राहुल इलाहाबाद में ईंट भट्टों पर मजदूरी करते हैं। बताया मृतक पुत्र का मानसिक संतुलन खराब रहता था। ग्वालियर में कुछ समय तक इलाज कराया। आर्थिक परेशानी के चलते उचित इलाज नहीं मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।