जलालपुर थाने के महिला हेल्पडेस्क ने टूटते परिवार को बचाया
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur, UP ; जलालपुर थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव में शराबी पति से परेशान महिला अपने मायके चली गई। मामला थाने पहुंचने पर महिला हेल्पडेस्क पर दोनों के बीच बात कराई गई। पुलिसकर्मियों द्वारा समझाने पर दोनों साथ रहने को राजी हुए। अविश्वास की खाई मिटने पर दंपति एक दूसरे का हाथ पकड़ कर थाने से चले गए।
जलालपुर थाने के पुरैनी गांव निवासी ऊषा ने बताया पति संदीप शराब के लती हैं। शराब के नशे में उनके साथ मारपीट करते हैं। पति के उत्पीड़न से तंग आकर वह अपने मायके जरिया थाने के पथखुरी गांव चलीं गईं थीं। रविवार को थाना पहुंच पति के खिलाफ तहरीर दी। महिला हेल्पडेस्क में उनकी शिकायत दर्ज की गई। पुलिस ने आरोपी पति संदीप को भी थाने में बुला लिया।
थाने में संदीप को शराब पीने से होने वाले शारीरिक, सामाजिक व पारिवारिक दुष्प्रभाव बताए। पुलिसकर्मियों द्वारा समझाने पर संदीप ने अपनी गलती मानते हुए आदतों में सुधार का वादा किया। समझाने पर ऊषा भी पति के साथ रहने पर राजी हो गईं। दोनों हंसीखुशी एक दूसरे के साथ घर चले गए। महिला हेल्पडेस्क ने एक टूटते घर को बचाने का काम किया।
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?