साहब ! देवर ने पत्नी बनाकर रखा, अब दूसरी से कर रहा शादी
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur, UP ; राठ कोतवाली में एक महिला अपने देवर की शादी रोकने की गुहार लगाते हुए पहुंची। बताया उसका पति किसी काम का नहीं है। जिस वजह से ससुरालियों की सहमति पर कई साल से देवर के साथ उसकी पत्नी की तरह रह रही है। अब देवर उनसे बेवफाई करते हुए दूसरी जगह शादी कर रहा है।
राठ कोतवाली के औंता गांव निवासी वंदना ने बताया देवर रमाशंकर के साथ पत्नी की तरह रहतीं हैं। जिससे उन्हें 4 वर्ष का बच्चा भी है। आरोप लगाया ससुरालियों ने साजिश के तहत उन्हें घर से निकाल दिया। वह अपने पिता के घर रहतीं हैं। बताया ससुरालियों की सह पर उनके पति रमाशंकर दूसरी शादी कर रहे हैं। 17 मई को परिवार न्यायालय में वाद दायर किया था।
24 मई को न्यायालय ने वैवाहिक स्थिति के संबंध में यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए थे। आरोप लगाया न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करते हुए रमाशंकर दूसरी शादी कर रहा है। एसडीएम को प्रार्थनापत्र देते हुए शादी रोकने की गुहार लगाई है। वहीं कोतवाल भरत कुमार ने कहा फैमली कोर्ट के स्थगनादेश पर रमाशंकर को हिदायत दी गई है।
1xbet при регистрации промокод http://064.ru/images/pages/?besplatnuy_promokod_pri_registracii.html
1xbet при регистрации промокод https://gravescare.com/tests/pgs/promokod_259.html
промокод при регистрации 1xbet на сегодня https://van-dekor.ru/img/pgs/?besplatnuy_promokod_pri_registracii.html
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.