क्षेत्रीयहमीरपुर

शर्मनाक : रामलीला के मंच पर जब टॉप लेस हुई डांसर तो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

Hamirpur News : सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो पर लोग जमकर भड़ास निकाल रहे हैं। दर्शल यह वीडियो किसी जलविहार महोत्सव का है। जहां महोत्सव के मंच पर एक डांसर ने शर्मसार करने वाली हरकत कर डाली। डांसर नाचते हुए एक सेकेंड के लिए करीब करीब टॉप लेस ही हो गयी। हालांकि यह वीडियो कब का है और कहां का है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। विराट न्यूज नेशन वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

 

 

 

यह भी पढ़ें – Breaking News : सड़क किनारे झाड़ियों में महिला से किया दुष्कर्म, मायके का झांसा देकर ले गया था अपने साथ

 

 

सितंबर माह में जलविहार मेला व महोत्सव मनाया जाता है। वीडियो भी उसी समय का बताया जा रहा है। वीडियो में एक नर्तकी रामलीला के मंच पर फिल्मी गाने पर नृत्य करती हुई देखी जा रही है। नृत्य करते हुए नर्तकी कुछ सेकेंड के लिए टॉपलेस हो जाती है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। धार्मिक मंच से अश्लील नृत्य की जमकर निंदा की जा रही है। वीडियो कहाँ का है इसकी पुुष्टि नहीं हो पाई है।

error: Content is protected !!