क्षेत्रीयहमीरपुर

मुख्यमंत्री से आवास मांगने पैदल लखनऊ चले ग्रामीण, प्रशासन ने रास्ते में रोका

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

Hamirpur, UP ; आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग लेकर मासूम बच्चों सहित ग्रामीण मुख्यमंत्री से मिलने पैदल ही चल दिये। जिन्हें प्रशासन ने आवास दिलाने का आश्वासन देकर रास्ते में रोक लिया। प्रशासन ने मामले में ग्राम प्रधान व सचिव की लापरवाही पर जांच का भी आश्वासन दिया।

 

 

 

 

 

भटपुरा डांडा निवासी रामकरण, गुलाब सिंह, उपासना व रामवती ने बताया प्रधानमंत्री आवास के लिए पात्र हैं। पर उनके पास योजना का लाभ लेने के एवज में देने को सुविधा शुल्क नहीं है। आरोप लगाया प्रधान व सचिव आवास योजना का लाभ दिलाने के बदले सुविधा शुल्क की मांग करते हैं। वहीं आरोप है गांव में अनेक अपात्रों को आवास योजना का लाभ दिया गया है।

 

 

 

 

 

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान व सचिव ने विकास कार्यों सहित मनरेगा योजना में फर्जीवाड़ा किया है। बताया मामले की शिकायत करने के साथ ही कई बार कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया। हर बार अधिकारियों से कोरा आश्वासन मिला। कोई सुनवाई न होने पर यह लोग मुख्यमंत्री से शिकायत करने पैदल ही लखनऊ चल पड़े थे। प्रशासन ने उन्हें कानपुर में रोक कर फिर से आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!