यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा : डाउनलोड करें दौड़ परीक्षा का प्रवेश पत्र, बोर्ड ने डाउनलोड लिंक की जारी
विराट न्यूज नेशन डेस्क ।
UP Constable Recruitment : उत्तर प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। दौड़ के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक भी दी गयी है। शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) का आयोजन 10 से 27 फरवरी के बीच होना प्रस्तावित है। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर अपने ई आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस व मूल आधार के साथ आना है।
रविवार को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण के पहले चरण के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की लिंक जारी कर दी है। अभ्यर्थी बोर्ड की बेवसाईट uppbpb.gov.in अथवा लिंक https://ctcp24.com/uppbpbcst23/loginpage.aspx से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड द्वारा 10 से 27 फरवरी तक शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) कराया जाना प्रस्तावित है। मानक परीक्षा व दस्तावेजों के सत्यापन में सही पाए गए वाले अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि व समय पर केंद्र पर उपस्थित होना होगा। परीक्षा केंद्र प्रवेश पत्र पर अंकित होगा।
शारीरिक दक्षता परीक्षा 45वीं वाहिनी अलीगढ़, 12वीं वाहिनी फतेहपुर, आठवीं वाहिनी बरेली, नौवीं वाहिनी मुरादाबाद, 26वीं वाहिनी गोरखपुर, 37वीं वाहिनी कानपुर, 33वीं वाहिनी झांसी, 35वीं वाहिनी लखनऊ, छठवीं वाहिनी मेरठ, 47वीं वाहिनी गाजियाबाद, 20वीं वाहिनी आजमगढ़ और 39वीं वाहिनी मिर्जापुर में कराया जाना प्रस्तावित है। इन वाहिनियों को निर्देश दिए गए हैं कि दौड़ के लिए ट्रैक, संसाधन, जनशक्ति, सुरक्षा, फर्नीचर, एम्बुलेंस, परीक्षा दल और संबंधित स्टाफ की व्यवस्था सुनिश्चित करें। बोर्ड ने परीक्षा में सेंधमारी रोकने के पुख्ता इंतजाम किए हैं। वहीं दूसरे चरण की परीक्षा के लिए 10 फरवरी को प्रवेश पत्र जारी होंगे।
I have been exploring for a little bit for any high quality articles or
weblog posts on this sort of space . Exploring in Yahoo I ultimately stumbled upon this web site.
Studying this info So i am happy to convey that I have an incredibly just right uncanny
feeling I discovered exactly what I needed. I most no doubt will make sure to don?t put out of your mind this site
and give it a look regularly.
Check out my web site BACKLINKS CROSS-LINKS HACKED WP-ADMIN – TELEGRAM @SEO_ANOMALY
https://binomo.as