राठ में लोडर चालक की झपकी ने दो को मौत की नींद सुला दिया, 12 घायल
नेहा वर्मा, संपादक ।
मजदूरों से भरी लोडर खाई में पलटी, दो की मौत
सार संक्षेप –
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद में मजदूरों से भरी लोडर खाई में पलटने से उसमें सवार दो महिलाओं की मौत हो गई। वहीं 12 सवारियां घायल हुईं। सभी मजदूर एक शादी समारोह में खाना बनाने के बाद वापस लौट रहे थे। लोडर चालक को झपकी आना हादसे की वजह बताई जा रही है।
शादी में खाना बनाकर घर लौट रहे थे मजदूर
राठ क्षेत्र के मल्हौंवा गांव निवासी कुंवरलाल हलवाई शादी समारोह में खाना बनाने का ठेका लेता है। गुरुवार रात बाँदा में एक शादी में खाना बनाने का ठेका लिया था। जिसमें क्षेत्र से 14 महिला पुरुषों को काम के लिए ले गया। रात भर काम करने के बाद शुक्रवार सुबह सभी मजदूरों को लोडर गाड़ी में बैठा कर वापस भेज दिया।
लोडर चालक पर लापरवाही का आरोप
सवारियों के अनुसार चालक लोडर को तेज भगा रहा था। बीच बीच में उसे झपकी भी आ रही थी। सुबह करीब 7 बजे लोडर मुस्करा थाने के बिहुनी गांव पहुंचा। तभी झपकी आने पर चालक अपना नियंत्रण खो बैठा। अनियंत्रित हुआ लोडर सड़क किनारे पड़े मिट्टी के ढेर से टकराते हुए खाई में जाकर पलट गया। दुर्घटना के बाद सवारियों में चीख पुकार मच गई।
काल के गाल में समा गयीं दो जिंदगियां
इस दुर्घटना में लोडर सवार राठ कस्बे के लुधियातपुरा मोहल्ला निवासी शांति देवी (45) व तिजिया (55) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 12 लोग घायल हुए। मृतका शांति देवी के पति महिपाल अहिरवार व तीन पुत्र रविंद्र, सुरेंद्र व पुष्पेंद्र मजदूरी करते हैं। वहीं मृतका तिजिया के पति नृपत, पुत्र राजेंद्र व सुरेंद्र भी मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।
12 घायलों में एक कि हालत गम्भीर
लोडर पलटने से उसमें सवार राठ क्षेत्र के बिलरख गांव निवासी नीलेश कुमार (20) महेश कुमार (16), राजकुमार (17), कृष्ण कुमार (20), राहुल कुमार (18), पनवाड़ी के नैपुरा गांव के रामलखन (22), अकौनी निवासी लेखराज (25), जयहिंद (30) राठ के लुधियातपुरा मोहल्ला की सुनीता (60), कुसुम (55), गिरजारानी (68) व श्यामवती (55) घायल हो गईं। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां जयहिंद की हालत नाजुक होने पर डॉ अखिलेश कुमार ने मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया।