क्षेत्रीयहमीरपुर

राठ में भरभरा कर गिरे दो मकान, गृहस्थी हुई तहस नहस

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद में राठ क्षेत्र के टोला रावत गांव में बारिश के बीच दो मकान भरभरा कर गिरने से वहां रखा सारा सामान खराब हो गया। परिवार के सदस्यों ने किसी तरह घर के बाहर भाग कर जान बचाई। गांव में जलभराव की समस्या है। जिसके चलते कच्चे मकानों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है।

 

 

 

 

 

 

मझगवां थाने के टोला रावत गांव निवासी सुखनंद व मंगल सिंह ने बताया कि गांव में जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं है। बारिश में नालियों का पानी सड़कों पर भरा रहता है। जिससे कच्चे मकानों की नींव बैठ रही है। वहीं तेज बारिश होने पर गंदा पानी घरों में घुस जाता है। बताया जलभराव के कारण गुरुवार शाम उनके कच्चे मकान गिर गए।

 

 

 

 

 

 

मकान गिरने की आशंका होते ही परिजनों सहित बाहर की ओर भाग कर अपनी जान बचाई। बताया मकान गिरने से वहां रखा अनाज, कपड़े व गृहस्थी का अन्य सामान खराब हो गया। ग्रामीणों का कहना है जलनिकासी की व्यवस्था न होने पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं जलभराव से संक्रामक बीमारियां फैलने का भी डर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!