पशुपालक के अरमानों पर आफत बनकर टूटी हाईटेंशन लाइन, छिना रोजी का सहारा
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : जलालपुर थाना क्षेत्र के हरसुंडी गांव में एक पशुपालक के अरमानों पर जर्जर बिजली के तार आफत बनकर टूट पड़े। भैंस चराते समय हाई टेंशन लाइट का तार टूट कर गिर गया। जिसकी चपेट में आने पर दो भैंसों की करंट से मौत हो गई। पशु मालिक को करीब डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है।
हरसुंडी गांव निवासी रामलखन ने बताया की रविवार को सड़क किनारे अपनी भैंसें चरा रहे थे। तभी ऊपर से निकली हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर गिर। बताया तार की चपेट में आकर उनकी दो भैंसों की मौत हो गई। रामलखन ने बताया उनके पास एक बीघा कृषि भूमि है। दूध बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। बताया दो भैंसों की मौत से उन्हें करीब डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है।