हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए सीडीएस जनरल विपिन रावत को दी श्रद्धाजंलि
विराट न्यूज डेस्क, हमीरपुर।
तमिलनाडु के कुन्नूर में वायुसेना का हैलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें सवार डीसीएस जनरल विपिन रावत सहित अन्य लोग शहीद हो गए थे। जिसके बाद पूरा देश गम में डूबा हुआ है। जगह जगह श्रद्धांजलि सभाएं हो रहीं हैं। इसी क्रम में जनपद के विभिन्न स्थानों में शहीदों को नमन किया गया।
पूर्व सैनिक परिषद ने राठ नगर के सागर तालाब स्थित शहीद पार्क में श्रद्धांजलि सभा की। तमिलनाडु के कुन्नूर में वायुसेना हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए सीडीएस जनरल विपिन रावत व अन्य जवानों को श्रद्धांजलि दी। सदानंद खरे, जानकीप्रसाद, बलवीर सिंह, उदेश राजपूत, अमित परिहार, समीम खान, रामेश्वर कुशवाहा, कैलाश बाबू, धर्मसिंह, द्रगपाल सिंह, विनोद सरसई, मनोज सहित बुंदेलखण्ड फिजिकल एकेडमी व विराट डिफेंस एकेडमी के बच्चे मौजूद रहे।
राठ के अधिवक्ता भवन में अधिवक्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। वायुसेना हैलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए जनरल सहित अन्य लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर एलडर्स कमेटी के चेयरमैन रामपाल सिंह यादव, अध्यक्ष गनपत सिंह महान, मंत्री सोहित मिश्रा, हरिशंकर रावत, अखिल नगायच आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।